उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
*मॉक ड्रिल के दौरान दोनो विभागों ने आपसी रणनीति, तालमेल के साथ जंगल में लगी आग को बुझाया*
अग्निशमन एवं आपात सेवा उत्तराखण्ड मुख्यालय देहरादून से प्राप्त तथा पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री अक्षय प्रहलाद कोंडे द्वारा अग्निशमन अधिकारी रुद्रप्रयाग को दिये गये निर्देशों के क्रम में आगामी फायर सीजन में वनाग्नि की घटनाओं पर प्रभावी अकुंश लगाये जाने एवं वन विभाग के साथ आपसी तालमेल व समन्वय स्थापित किये जाने हेतु प्रभारी अग्निशमन अधिकारी श्री गणनाथ सिंह बिष्ट के नेतृत्व में फायर स्टेशन रुद्रप्रयाग द्वारा वन विभाग रुद्रप्रयाग के साथ संयुक्त रुप से स्थान तूना-बौंठा मार्ग पर स्थित बर्सू वन पंचायत के जंगलों लगी आग पर मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया। जंगल में लगी आग की सूचना पर फायर सर्विस की टीम व वन विभाग की टीमें आग बुझाने हेतु जंगल में पहुंची। जहां पर लगी आग को टीमों के पास उपलब्ध कार्मिकों द्वारा बीटिंग मैथड़ से आग बुझायी गयी। इस प्रक्रिया में फायर रैक वाटर मिस्ड ब्लोअर व ग्रीन बीटर (हरे पेड़-पौधों की टहनियां इत्यादिं) व अन्य सहवर्ती उपकरणों से आग बुझाने का प्रयास किया गया। वनाग्नि की भीषणता व फैलाव को रोकने हेतु फायर टेण्डर (एम.एफ.एफ.) एवं मिनी हाई प्रेशर से पम्पिंग कर हौज की सहायता से आग को बुझाने का अभ्यास डेमों के रूप में दिया गया इस अभ्यास के दौरान ही उपस्थित वन विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त व्याख्यान के माध्यम से काउण्टर फायर पर भी चर्चा की गयी तथा निकट भविष्य में होने वाले वनाग्निकांड पर टीम भावना के तौर पर कार्य करने की सहमति प्रकट की गयी।
आज हुए मॉक ड्रिल अभ्यास में वन विभाग से उप वन क्षेत्राधिकारी संतोष बड़वाल, उप वन क्षेत्राधिकारी लाल बहादुर आर्य फोरेस्टर दिगपाल चन्द, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गणनाथ सिंह बिष्ट एवं अन्य फायर कार्मिक, वन विभाग के अन्य वन कर्मी, वन प्रहरी एवं वन पंचायत बरर्सू क्षेत्रान्तर्गत के स्थानीय लोग उपस्थित थे।