उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
नेहरू युवा केंद्र रुद्रप्रयाग के साथ यातायात पुलिस जनपद रुद्रप्रयाग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर जनजागरुकता रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी को यातायात नियमों का पालन करने, यातायात नियमों के प्रति जागरुक होेने की शपथ दिलायी गयी। इसके अतिरिक्त नशे के दुष्प्रभावों तथा साइबर अपराध से बचाव की जानकारी भी दी गयी। आयोजित हुए कार्यक्रम अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी राहुल डबराल, निरीक्षक यातायात श्याम लाल सहित यातायात पुलिस, युवा कल्याण विभाग के कार्मिक, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्रायें व आम जनमानस उपस्थित रहा।