अभिनेता सैफ अली खान पर हमले को लेकर बढ़ई वारिस से पूछताछ को लेकर उसकी पत्नी ने कहा है कि सैफ के मैनेजर के कहने पर वह 5 लोगों के साथ काम करने गया था। बकौल पत्नी, वारिस कैमरे में काम के बाद घर लौटता दिखा है। महिला के मुताबिक, वारिस 24 घंटे से अधिक समय से हिरासत में है।