उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
भ्रामक, झूठी खबर, अफवाह फैलाने वालों पर भी रखी जा रही सतर्क दृष्टि*
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित कनिष्क सहायक संवर्ग पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा 2025 को शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद के सभी परीक्षा केन्द्रो पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जनपद के सभी 14 परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
परीक्षा ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल को ड्यूटी के दौरान अलर्ट मोड में रहने की सख्त हिदायत दी गई है।
एसपी रुद्रप्रयाग के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक रविकांत सेमवाल, एसएचओ रुद्रप्रयाग मनोज नेगी, एसओ अगस्त्यमुनि महेश रावत, एसओ गुप्तकाशी कुलदीप पंत ने परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर ड्यूटी पर लगे पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। सभी केंद्रों पर परीक्षा शान्तिपूर्वक चल रही है। जनपदीय सोशल मीडिया मानीटरिंग सैल द्वारा भ्रामक, झूठी खबर, अफवाह फैलाने वालों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।