उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
थाना गुप्तकाशी पुलिस ने 4 पेटी शराब, थाना ऊखीमठ पुलिस ने 2 पेटी शराब व थाना अगस्त्यमुनि पुलिस ने 62 पव्वे शराब के साथ अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, सम्बन्धितों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में हुए अभियोग दर्ज*
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रहलाद कोंडे ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों को आगामी समय में होने वाले नागर निकाय निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु नशे एवं अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर धर पकड़ किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। निर्गत निर्देशों के क्रम में जनपद पुलिस के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत निम्नानुसार कार्यवाही की गयी हैः-
● चौकी फाटा (थाना गुप्तकाशी पुलिस) के स्तर से मुखबिर खास की सूचना पर रमित आली पुत्र करण औली हाल निवासी ग्राम गुप्तकाशी जिला रुद्रप्रयाग स्थाई पता ग्राम भानत पट्टी थाना सोलन जिला सोलन हिमाचल प्रदेश के कब्जे से 04 पेटी मैक्डॉवल मार्का शराब बरामद की गयी जिसके विरुद्ध थाना गुप्तकाशी पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी फाटा दिनेश सती, अपर उपनिरीक्षक जगदीश रावत, आरक्षी अंकित शामिल रहे।
● चौकी तिलवाड़ा (थाना अगस्त्यमुनि) पुलिस के स्तर से चौकी तिलवाड़ा क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति संजय सिंह पुत्र श्री शंकर सिंह निवासी ग्राम भेंटा थाना थराली जिला चमोली हाल पता तिलवाड़ा को 62 पव्वे मैकडॉवल्स व्हिस्की के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके विरुद्ध थाना अगस्तमुनि पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी तिलवाड़ा धर्मेन्द्र सिंह शाह, आरक्षी दीपक पुरोहित शामिल रहे।
● चौकी चोपता (थाना ऊखीमठ) पुलिस के स्तर से एक व्यक्ति राजेश शाह पुत्र श्री रति लाल निवासी ग्राम कोटमा थाना गुप्तकाशी जिला रुद्रप्रयाग को मनसूना रोड के पास एक पीले कट्टे में 24 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब 8 पीएम गोल्ड व्हिस्की का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध थाना ऊखीमठ पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी चोपता सतीश चन्द्र शाह, मुख्य आरक्षी विनोद कुमार व आरक्षी महेन्द्र कुमार शामिल रहे।
जनपद पुलिस का नशे व अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध इसी प्रकार से अभियान निरन्तर जारी रहेगा।