उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
सामाजिक संस्था फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी ने आज अपने पांचवे स्थापना दिवस के अवसर पर सामाजिक सेवा करने वाले बालक बालिकाओं को प्रोत्साहित और सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक, अध्यक्ष और मनोवैज्ञानिक डॉ. पवन शर्मा (द साइकेडेलिक) ने अपनी सामाजिक संस्था फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी के स्थापना के समय और उसके सम्बंधित चुनौतियों के बारे में और उनसे उबरने के बारे में जानकारी दी और कहा कि समाजसेवा एक बेहतरीन माध्यम है जिसके द्वारा हम अपने युवाओं को अपराध, नशा जैसे कई गम्भीर सामाजिक बुराईयों से बचाकर मानवता के लिए स्थाई तौर पर प्रेरित कर सकते हैं जो देश को भविष्य के समझदार और जिम्मेदार नागरिक बनाकर विकसित और समर्थ देश में बनने के लिए मदद करेगा। डॉ. पवन शर्मा ने संस्था को प्रभावी और प्रेरित रखने के लिए सहयोगी सदस्यों, भूमिका भट्ट शर्मा, विभा भट्ट, राहुल भाटिया, कुलदीप भारद्वाज, पूनम नौडियाल, सुनिष्ठा सिंह और सभी मीडिया कर्मियों और सहयोगी व्यक्तियों व प्रतिष्ठानों का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।