उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
नदी स्वच्छता एवं जागरुकता कार्यक्रम में दून घाटी के जंतनवाला स्थित माता संतला देवी मंदिर के नीचे बहने वाली “नून नदी” के आसपास पर्यावरण गतिविधि महानगर देहरादून द्वारा नदी के आसपास स्वच्छता कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर महानगर पर्यावरण संयोजक डॉ भवतोष शर्मा ने बताया कि नदी क्षेत्र के अध्ययन हेतु पहले चरण में बेसिक सर्वे कार्य के साथ-साथ भविष्य के आवश्यक कार्यों हेतु विमर्श किया गया है, साथ ही नदी जल का वैज्ञानिक अध्ययन भी किया गया। जिसमें फिजिकल, कैमिकल, बायलोजिकल (जैविक) अध्ययन के साथ-साथ नदी के डिस्चार्ज अध्ययन हेतु डाटा एकत्र किया गया। नदी में जल बहुत कम मात्रा में उपलब्ध था तथा वहां 50 से अधिक परिवार पिकनिक मना रहे थे जिनसे नदी को साफ़ रखने में सहयोग की बात कही गई।
वैज्ञानिक डॉ भवतोष शर्मा ने कहा कि नदी जल स्रोतों की स्वच्छता आज के समय में बहुत आवश्यक हो चुकी है । नदियों का सामाजिक सहभागिता से प्रबंधन उनके पुनर्जीवन की दिशा में एक बड़ा कदम होगा जिससे न केवल उनमें जल की उपस्थिति होगी बल्कि जल शुद्ध भी होगा। उन्होंने कहा कि हमको अपने आसपास के जल स्रोतों की रक्षा करनी चाहिए तथा उसमें किसी भी प्रकार का कूड़ा कचरा नहीं जाने देना चाहिए इससे न केवल हमारा सतही जल साफ़ रहेगा बल्कि भूमिगत जल भी शुद्ध रहेगा।कार्यक्रम में पर्यावरण गतिविधि के प्रांत सहसंयोजक श्री चंदन बिष्ट ने सभी से पर्यावरण संरक्षण कार्यों से जुड़ने का आव्हान किया।सभी ने 40 किलोग्राम से अधिक प्लास्टिक कचरा एकत्र कर उचित स्थान पर पहुंचाया । कार्यक्रम में डॉ भवतोष शर्मा, शोध छात्र आकाश, पर्यावरण प्रहरी नितिक, अंकुश, राजेश पंत, डॉ ऋषी मुद्गल, डॉ तन्वी आदि के द्वारा सक्रिय सहभाग किया गया।