उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
फंक्शनल मेडिसिन डॉक्टर शर्ली कोह ने बताया है कि दिन में दो बार ब्रश करने के बावजूद भी अगर सांसों की बदबू खत्म न हो तो इसका पेट से भी संबंध हो सकता है। उन्होंने बताया ओरल माइक्रोबायोम पेट के माइक्रोबायोम से जुड़े होते हैं इसलिए पेट की समस्या ठीक करने से सांसों की बदबू अपने आप दूर हो जाएगी।