उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
सर्दियों के मौसम में घने कोहरे एवं धुंध के प्रकोप से विजिविलिटी कम होने से सड़क पर चल रहे वाहन चालकों को वाहनों की दूरी का सही अंदाजा लगाना काफी कठिन हो जाता है, साथ ही रात में वाहनों की अधिक स्पीड होने से छोटा वाहन या पशु दिखाई नहीं देते जिससे सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती हैं। रिफ्लेक्टर लगाने से वाहन दूर से ही नजर आ जाता है, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में जनपद रुद्रप्रयाग यातायात पुलिस द्वारा निरीक्षक यातायात श्याम लाल के नेतृत्व में वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाये गये, जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लग सके साथ ही वाहन चालकों को सुरक्षा के प्रति जागरुक कर यातायात नियमों की जानकारी भी दी गयी तथा जनता से अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने की अपील भी की गयी ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगायी जा सके।