उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से दिनांक 20.01.2025 को फायर स्टेशन रतूड़ा को उषाड़ा (देवरियाताल) के पास जंगल में आग लगने तथा कुछ व्यक्तियों के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई, उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए फायर स्टेशन रतूड़ा से फायर यूनिट/रेस्क्यू यूनिट तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई, घटनास्थल पर पहुंचने पर उषाड़ा के दूर जंगलों में आग लगी हुई थी तथा धुआं वातावरण में फैल रहा था। घटनास्थल मुख्य सड़क से अधिक दूरी पर होने के कारण अग्निशमन वाहन से अग्निशमन कार्य किया जाना संभव नही था। फायर यूनिट वाहन में उपलब्ध रोप एवं फस्ट एड किट आदि रेस्क्यू उपकरणों सहित पैदल घटनास्थल पर पहुंची। फंसे व्यक्तियों की तलाश हेतु एस.डी.आर.एफ, डी.डी.आर.एफ एवं वन विभाग की टीमों के साथ संयुक्त रूप से लगभग 8-9 कि.मी. दुर्गम पहाड़ी मार्ग से 03 घायल व्यक्तियों नमन यादव, निवासी आगरा (उत्तर-प्रदेश), समीर कुमार, निवासी भागलपुर, बिहार एवं अदिराम सिंह चौहान, निवासी राजस्थान को रेस्क्यू कर घायलावस्था में 108 व एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। उक्त टीमों द्वारा रेस्क्यू के दौरान ही जंगल में लगी आग को बीटिंग मैथड से बुझाया गया।