उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
संत प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है जिसमें एक शख्स उनसे पूछ रहा है, “महिलाओं की ओर आकर्षित नहीं होता हूं… माता-पिता शादी करवाना चाहते हैं… मैं क्या करूं?” इस पर उन्होंने कहा, “आप अपने मम्मी-पापा से अपनी बात शेयर करें… मेरी माता-पिता से प्रार्थना है… आप बच्चे को समझने की चेष्टा करें… क्या डांट-डपटकर आप उसके स्वभाव को बदल सकते हैं… नहीं।”