उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
दिल्ली पुलिस ने राजधानी में विधानसभा चुनाव से पहले आचार संहिता उल्लंघन को लेकर एहतियात के तौर पर 7-जनवरी से अबतक 15,495 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ये गिरफ्तारियां प्रोविज़न ऑफ प्रिवेंशन ऐक्शन के तहत की हैं ताकि चुनाव के दौरान कोई माहौल खराब ना कर सके। गौरतलब है कि पुलिस ने 439 मामले भी दर्ज किए हैं।