उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
जर्नल ऑफ अटेंशन डिसऑर्डर्स में छपी स्टडी के मुताबिक, नींद से जुड़ी दिक्कतें पुरुषों के मुकाबले औरतों में ज़्यादा होती हैं। इसके अनुसार, अनिद्रा और हाइपरसोमनिया महिलाओं में जबकि नींद से जुड़े सांस संबंधी विकार पुरुषों में अधिक आम हैं। स्टडी में छपा है कि अटेंशन डेफिसिट हायपरऐक्टिविटी डिसऑर्डर से ग्रसित वयस्क अक्सर इन समस्याओं से पीड़ित होते हैं।