उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
जनपद रुद्रप्रयाग में नागर निकाय निर्वाचन के दृष्टिगत सभी 30 मतदेय स्थलों पर मतदान प्रारम्भ हो गया है। इन सभी जगहों पर पुलिस बल मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा है। जोनल पुलिस अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक रविकांत सेमवाल, पुलिस उपाधीक्षक विकास पुंडीर, निरीक्षक राकेन्द्र कठैत, निरीक्षक मुकेश चौहान, निरीक्षक राकेश कुमार सहित सभी सेक्टर पुलिस अधिकारियों व सम्बन्धित थाना प्रभारियों के स्तर से उनके अधिकारिता में आने वाले मतदेय स्थलों का निरन्तर भ्रमण किया जा रहा है। मतदान प्रक्रिया शान्तिपूर्वक चल रही है।