उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
जनपद में आज हो रहे नागर निकाय निर्वाचन के मतदान हेतु जनपद पुलिस बल द्वारा पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन किया जा रहा है। निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस बल सक्रिय रूप से तैनात है। इसके साथ ही पुलिस बल के स्तर से मानवीय कार्यों में भी अपनी भूमिका निभाई जा रही है।मतदान स्थलों पर बुजुर्गों और अस्वस्थ व्यक्तियों को मतदान स्थल तक पहुंचाने में पुलिस कर्मी अपना सहयोग दे रहे हैं। पुलिस कर्मियों द्वारा बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक ले जाने का कार्य किया जा रहा है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी मतदाता को मतदान में कोई कठिनाई न हो। इस दौरान बुजुर्गों का आशीर्वाद भी पुलिस कर्मियों को मिल रहा है, जिससे पुलिस का मनोबल और बढ़ रहा है। इसी कड़ी में मतदेय स्थल प्राथमिक विद्यालय नाला में पुलिस बल द्वारा बुजुर्ग महिला मतदाता को सहारा देकर उनके मतदान केन्द्र तक ले जाया/लाया गया है।