उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
प्रयागराज के महाकुंभ में लोग अगर भीड़भाड़ से बचना चाहते हैं तो शाही स्नान व शनिवार-रविवार को वहां नहीं जाएं। वहीं, शाही स्नान पर आम दिनों से ज़्यादा चलना पड़ता है, ऐसे में लोग अपना सामान कम रखें। महाकुंभ में किसी के बिछड़ने पर मेले के डिजिटल खोया-पाया केंद्र में संपर्क करें। बच्चों-बुजुर्गों को पहचान बैंड/आईडी कार्ड पहनाकर रखें।