उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
लेखक शिव खेड़ा ने अपनी किताब के लॉन्च इवेंट के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर की तुलना काल्पनिक पात्र जेम्स बॉन्ड से की है। उन्होंने कहा, “आप हमेशा हॉट सीट पर रहते हैं… और यह जेम्स बॉन्ड हमेशा शांत रहता है। एक हाथ अमेरिका खींच रहा है… दूसरा हाथ रूस… चीन टांग खींच रहा है… लेकिन वह अपना संयम बनाए रखने में कामयाब रहे।”