उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. आज 25 जनवरी को मतगणना सुबह 8:00 से शुरू हो गई है । राज्य में कुल 100 निकायों की मतगणना, 54 मतगणना केन्द्रों पर की जा रही हैं। मतगणना के लिए राज्य में कुल 6366 कार्मिकों की तैनाती की गयी है।प्रदेश में 65.41 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया हैं,राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के 100 नगर निकायों में कुल 30,29,028 मतदाता हैं. जिसमें से 19,81,200 मतदाताओं ने मतदान किया है। प्रदेश के नगर निकायों में कुल 9,97,509 पुरुष मतदाता और 9,83,601 महिला मतदाताओं के साथ ही 90 अन्य मतदाताओं ने मतदान किया है.