उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध सघन अभियान चलाया हुआ है।इसी के क्रम में थाना अगस्त्यमुनि पुलिस द्वारा अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत एक नेपाली मूल के व्यक्ति रामबहादुर पुत्र भरत बहादुर, निवासी हरियापुर, थाना लमकाचुवा, जनपद कैलारी, नेपाल, हाल निवास सोनप्रयाग, जनपद रुद्रप्रयाग को वाहन संख्या यू0के0 13 टी0ए0 0338 में 36 बोतल व 20 लीटर गैलन अवैध अंग्रेजी शराब मेकडाॅवल्स नम्बर वन व्हिस्की का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया है, जिसके विरुद्ध थाना अगस्त्यमुनि में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है।अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का अभियान निरन्तर जारी है।