उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
इंदौर (एमपी) में भिखारी मां द्वारा 7 साल से बेड़ियों में बांधकर रखे गए मानसिक रूप से अस्थिर युवक को एक एनजीओ द्वारा मुक्त कराए जाने का वीडियो सामने आया है। उसकी मां ने हंगामा करते हुए कहा कि बेटे पर किसी ने जादू-टोना किया है। चाबी से ताले नहीं खुलने के बाद बेड़ियां काटने में दो घंटे लगे।