उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
समुद्री जीव सी अर्चिन्स के पास सामान्य आंखें नहीं होती हैं लेकिन इसके पूरे शरीर पर फैली सैकड़ों कोशिकाएं इसके लिए आंखों का काम करती हैं। वहीं, मकड़ी के पास 8, बॉक्स जेलीफिश के पास 24, स्कैलोप्स के पास 200, मेंटिस स्रिम्प के पास 16, हॉर्सशू क्रैब्स के पास 10 और बटरफ्लाय कैटरपिलर्स के पास 12 आंखें होती हैं।