उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
देहरादून सहस्त्रधारा रोड पर स्थित राजेश्वरनगर फेज 2 आवासीय कॉलोनी है। जिसमें नागरिक कल्याणकारी समिति एक वेलफेयर एसोसिएशन के रूप में कार्य करती है । इस कॉलोनी में समस्त हिंदुस्तान के अलग-अलग प्रांत के सभी धर्म के लोग निवासरत हैं। यहां पर अन्य त्योहारों के अलावा राष्ट्रीय पर्व, 15 अगस्त और 26 जनवरी हर साल झंडारोहण एवं झंडा फहराने के रूप में मनाया जाता है । आज भी ठीक 9:30 बजे समस्त कॉलोनी वासियों के उपस्थिति में सबसे उम्रदराज व्यक्तियों द्वारा सामूहिक रूप से झंडा फहराया गया। तदुपरांत श्री चंडी प्रसाद भट्ट, सचिव एवं श्री प्रभु स्वरूप पंत, उपाध्यक्ष द्वारा उपस्थित सदस्य एवं सदस्य परिवारों को संबोधित किया गया। अध्यक्ष श्री देवचंद उत्तराखंडी जी ने अपने संबोधन में कहा कि जिस प्रकार विश्व में एशिया, एशिया में भारत, भारत में उत्तराखंड अनेकता में एकता के लिए प्रसिद्ध है। ठीक इसी प्रकार उत्तराखंड में राजेश्वरनगर में भी अनेकता में एकता समेटे हुए हैं । उन्होंने इसी एकता , अखंडता, प्रेम एवं सद्भाव को कायम रखने की अपील की और सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए पुनः गणतंत्र दिवस की सभी परिवारों को शुभकामनाएं दी । मिष्ठान वितरण के साथ आज का कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।