उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, देहरादून के प्रबंधन अध्ययन विभाग में प्रोफेसर डॉ. विनय कांडपाल को 15वें CSR नेतृत्व पुरस्कार 2025 में प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया। यह पुरस्कार उन्हें CSR, सतत विकास, सर्कुलर इकोनॉमी और सामुदायिक सहभागिता के क्षेत्र में उनके अद्वितीय योगदान के लिए प्रदान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन भुवनेश्वर, ओडिशा में किया गया, जिसमें उद्योग जगत के दिग्गजों और CSR विशेषज्ञों ने भाग लिया। डॉ. कांडपाल के नेतृत्व में उनके शोध और परियोजनाओं ने समाज और पर्यावरण के लिए स्थायी और सकारात्मक बदलाव सुनिश्चित किए हैं।
डॉ. कांडपाल को यह सम्मान उनके दूरदर्शी नेतृत्व और सामुदायिक विकास की दिशा में किए गए प्रभावशाली कार्यों के लिए प्रदान किया गया। उनके प्रयासों ने न केवल सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा दिया है, बल्कि सामाजिक और पर्यावरणीय प्रगति के नए मापदंड भी स्थापित किए हैं। पुरस्कार ग्रहण करते हुए डॉ. कांडपाल ने कहा, “यह सम्मान मेरे लिए गर्व का विषय है। यह मेरी पूरी टीम और उन समुदायों का है जिनके साथ मिलकर हमने यह सफर तय किया है। CSR केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि सकारात्मक बदलाव का माध्यम है।”
डॉ. कांडपाल के इस सम्मान को समाज और उद्योग जगत में प्रेरणा के रूप में देखा जा रहा है। यह पुरस्कार डॉ. कांडपाल की उपलब्धियों के साथ-साथ उद्योग और समाज के बीच बेहतर तालमेल बनाने के प्रयासों को मान्यता देता है।