उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रुद्रप्रयाग को पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय द्वारा नगद पारितोषिक व ट्राफी देकर किया गया सम्मानित*
अग्निशमन एवं आपात सेवा मुख्यालय उत्तराखण्ड के स्तर से पूर्व में जारी किये गये कार्यालय ज्ञाप के क्रम में प्रत्येक वर्ष की शुरुआत से अन्त तक फायर स्टेशनों की कार्यक्षमता, कार्यदक्षता, रख-रखाव, अग्नि निवारण एवं अग्निसुरक्षा, जनजागरुकता, अग्निशमन एवं आपात कार्यों के प्रति उत्तरदायित्व आदि कुल 43 मानक व बिन्दुओं के आधार पर रैंकिंग व ग्रेडिंग का निर्धारण करते हुए बेस्ट फायर स्टेशन का चयन कर सम्मानित किये जाने की परम्परा प्रारम्भ की गयी है।
उत्तराखण्ड राज्य के सभी 49 फायर स्टेशनों का उपरोक्तानुसार मानकों के आधार पर मूल्यांकन के उपरान्त जनपद रुद्रप्रयाग के फायर स्टेशन रतूड़ा को पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड महोदय के अनुमोदन के उपरान्त “बेस्ट फायर स्टेशन” चयनित किया गया है।
आज दिनांक 26.01.2025 को पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड में आयोजित हुए गणतन्त्र दिवस-2025 समारोह के अवसर पर पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड महोदय द्वारा पुलिस महानिरीक्षक अग्निशमन एवं आपात सेवा की उपस्थिति में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रुद्रप्रयाग गणनाथ सिंह बिष्ट को ₹ 20,000/- (बीस हजार रुपये) का नकद पुरस्कार एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री अक्षय प्रहलाद कोंडे ने जनपद के फायर स्टेशन का उत्तराखण्ड राज्य के “बेस्ट फायर स्टेशन” के रूप में चयनित होेने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए वर्ष 2024 में जनपद की अग्निशमन इकाई में नियुक्त प्रभारी अग्निशमन अधिकारी सहित सभी अग्निशमन कार्मिकों व उनके पर्यवेक्षण अधिकारियों को बधाई दी गयी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर जनपद को इस प्रकार का प्रोत्साहन एवं सम्मान प्राप्त होना एक गौरवशाली क्षण है।