उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
उत्तराखंड के राजकीय फूल ‘ब्रह्मकमल’ को ‘देव पुष्प’ भी कहा जाता है। रात में खिलने वाले ब्रह्मकमल हिमालयी क्षेत्रों या इसके आसपास के बेहद ठंडे इलाकों में खिलते हैं जिन्हें देखने के लिए हाई एल्टीट्यूड में जाना होता है। शास्त्रों के मुताबिक, भगवान विष्णु ने भगवन शिव को ब्रह्मकमल के फूल अर्पित किए थे।