उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
बदायूं (यूपी) में एक नवविवाहिता की हत्या करने पर उसके 17 वर्षीय पति को हिरासत में लिया गया है। उसने पुलिस को बताया कि युवती ने सुहागरात पर कहा कि वह 2.5-महीने की गर्भवती है। बकौल किशोर, उनका पहले से प्रेम संबंध था लेकिन उसने पहले प्रेग्नेंसी की जानकारी नहीं दी इसलिए उसे विश्वास नहीं हुआ कि बच्चा उसी का है।