
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो

बजट में ‘अब नई टैक्स रिजीम में ₹12 लाख वर्ष आय पर कोई टैक्स नहीं’ लगने का एलान हुआ है। अन्य फैसलों में ‘₹25 लाख सालाना आय वाले लोगों को टैक्स में ₹1.1 लाख का फायदा’, ‘टीसीएस भुगतान में देरी को अपराध की श्रेणी से बाहर करना’ और ‘₹10 लाख तक के एजुकेशन लोन पर टीडीएस खत्म करना’ शामिल हैं।