उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
35 वें “सड़क सुरक्षा माह-2025” के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में अगस्त्यमुनि पुलिस तथा चौकी तिलवाड़ा पुलिस द्वारा वाहनों की चैकिंग किये जाने तथा तथा यातायात नियमों के प्रति आमजनमानस को जागरुक किये जाने हेतु जागरुकता अभियान चलाया गया इस दौरान आवागमन कर रहे वाहनों को चैक करते हुए वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन किये जाने की अपील की गई, साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों का मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किया गया। इसी क्रम में सड़क सुरक्षा माह में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का जागरुकता अभियान निरन्तर जारी है।