उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
कैब से सफर करने वाले लोग सत्यापित और विश्वसनीय कैब का ही चयन करें और ऐसी कैब ऑपरेटर कंपनी के कैब को ही बुक करें जो ओटीपी का सत्यापन मांगती हों। इसके अलावा गाड़ी का नंबर और ड्राइवर की पुष्टि करें। वहीं, रूट के बारे में जानकारी रखें और कैब में यात्रा करते समय जीपीएस का इस्तेमाल करें।