उत्तराखंड डेली: न्यूज़
सरकार के महाकुंभ मेले के आधिकारिक X हैंडल ने महाकुंभ में बसंत पंचमी के स्नान के महत्व बताए हैं। हैंडल ने धार्मिक मान्यताओं के हवाले से बताया है कि महाकुंभ में बसंत पंचमी स्नान से समस्त पापों का नाश होता है, आध्यात्मिक शुद्धता मिलती है और आध्यात्मिक उन्नति होती है। इस स्नान से जीवन समृद्ध और संपन्न भी होता है।