उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
देहरादून के जलवायु टावर्स में आज श्रद्धा और भक्ति के साथ सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन किया गया। पूजा मंडप में भक्तों ने विधिपूर्वक मां सरस्वती की आराधना की और ज्ञान व विद्या की देवी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस विशेष पूजा का संचालन श्रद्धेय श्री अरूप चक्रवर्ती जी ने पुरोहित के रूप में किया, जिन्होंने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा संपन्न कराई।
इस आयोजन में समाज के हर वर्ग के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मां सरस्वती के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की। पूजा के उपरांत सभी भक्तों के बीच प्रसाद एवं भोग का वितरण किया गया। साथ ही, यह सुनिश्चित किया गया कि इस पवित्र प्रसाद का आनंद वे लोग भी ले सकें जो सामान्यतः ऐसे आयोजनों का हिस्सा नहीं बन पाते। इस प्रयास से पूजा का पावन संदेश व्यापक रूप से फैलाया गया और सामूहिक सद्भावना को प्रोत्साहित किया गया।कार्यक्रम में अनेक गणमान्य व्यक्तित्वों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें श्री सुधीर जैन, श्री तोरित, श्री मृगेन्द्र चौधरी, श्री नरेंद्र भानोट, श्री अमित दास, श्री तनुप्रिया, श्री देबज्योति, श्री विनय कंडपाल, श्री देबाशीष, श्री सौमित्र, श्री समर और श्री अभिषेक प्रमुख रूप से शामिल रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालु भक्ति और आस्था में डूबे रहे। सरस्वती वंदना और भजनों की मधुर ध्वनि से वातावरण भक्तिमय हो गया। स्थानीय निवासियों ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लिया और इसे एक सफल एवं यादगार धार्मिक उत्सव बना दिया।