उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
राजकीय इंटर कॉलेज चन्द्रापुरी के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों व साइबर अपराध के प्रति किया गया जागरुक।
एसपी रुद्रप्रयाग के नेतृत्व में जनपद स्तर पर चलाये जा रहे जागरुकता अभियान के तहत थाना अगस्त्यमुनि पर नियुक्त अपर उपनिरीक्षक योगेश शर्मा ने राजकीय इंटर कॉलेज चन्द्रापुरी में छात्र छात्राओं व स्टॉफ के साथ गोष्ठी आयोजित कर सड़क सुरक्षा के अन्तर्गत यातायात नियमों की जानकारी, सड़क दुर्घटनाओं के कारण, दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों एवं सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। साथ ही नशे के सेवन व व्यापार से होने वाले दुष्परिणामों, महिला अपराध व सुरक्षा, साइबर अपराध की जानकारी दी गई।