उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
बस्ती (यूपी) में बिजली विभाग ने एक किसान को ₹7.33 करोड़ का बिल भेज दिया है। किसान ने बताया, “जब मुझे यह बिल मिला तो चक्कर आ गया, लगा हार्ट अटैक आने वाला है… घर में पंखा व बल्ब जलता है, यह बिल हम कैसे जमा कर पाएंगे?” अधीक्षण अभियंता प्रशांत सिंह के अनुसार, जल्द ही बिल ठीक कर दिया जाएगा।