उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने जनपद स्तर पर शराब पीकर वाहन संचालन करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु दिनांक 01 फरवरी 2025 से 15 दिवसीय सघन चेकिंग अभियान चलाए जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों व यातायात पुलिस को निर्देश दिए गए हैं। इस अभियान हेतु पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। सभी थाना प्रभारियों व यातायात निरीक्षक को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं जनपद में यदि उनके अधिकारिता के क्षेत्र में शराब पीकर वाहन संचालन करने पर कोई वाहन दुर्घटना घटित होती है तो सम्बन्धित प्रभारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। इसी क्रम में जनपद पुलिस के स्तर से सड़क सुरक्षा माह अवधि में जागरुकता के साथ-साथ सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए शराब पीकर वाहन संचालन करने सहित यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही के साथ ही चालानी कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में जनपद के सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत व यातायात पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के वाहन को मौके पर सीज कर उनके विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कड़ी कार्यवाही कर चालकों के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। अभियान अवधि में जनपद पुलिस के स्तर से ड्रिंक एण्ड ड्राइव में 02 चालान करते हुए वाहन सीज किए गए हैं। यातायात के अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर 71 वाहनों का चालान कर ₹ 40000 का संयोजन शुल्क वसूला गया है, 9 वाहनों का चालान कर रिपोर्ट मा0 न्यायालय प्रेषित की गई है। इस प्रकार से इन तीन दिनों में कुल 82 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। शराब पीकर वाहन चलाने सहित यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा लगातार कड़ी कार्यवाही की जारी है।