उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
हिंदू बिज़नेसलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, एटीएम से संबंधित शुल्कों को आरबीआई बढ़ाने की योजना बना रहा है। बकौल रिपोर्ट, एनपीसीआई ने सिफारिश की है कि 5 मुफ्त एटीएम लेनदेन के बाद कैश निकालने पर चार्ज ₹21 से बढ़ाकर ₹22 और नकद लेनदेन पर इंटरचेंज फीस ₹17 से बढ़ाकर ₹19 और गैर-नकद लेनदेन पर ₹6 से बढ़ाकर ₹7 की जाए।