![](https://uttarakhanddaily.news/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250205-2041382.png)
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
![](https://uttarakhanddaily.news/wp-content/uploads/2025/01/IMG_20250125_173202.jpg)
उत्तराखंड के ऋषिकेश में भारत का सबसे ऊंचा बंजी जंपिंग प्लैटफॉर्म है जो ज़मीन से करीब 117 मीटर ऊपर है। यह प्लैटफॉर्म ऋषिकेश से करीब 22 किलोमीटर दूर स्थित गांव मोहनचट्टी में है। ऋषिकेश में बंजी जंपिंग की शुरुआत 2006 में हुई थी। पर्यटक ₹3,700 में पूरी सुरक्षा के साथ बंजी जंपिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।