![](https://uttarakhanddaily.news/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250206-0820312.png)
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
![](https://uttarakhanddaily.news/wp-content/uploads/2025/01/IMG_20250125_173202.jpg)
वृंदावन (यूपी) के शाहजी मंदिर को ‘टेढ़े खम्भे’ के नाम से भी जाना जाता है। इस मंदिर के एक खास कमरे ‘बसंती कमरे’ को साल में दो बार बसंत पंचमी और रक्षाबंधन पर दर्शन के लिए लोगों के लिए खोला जाता है। बसंती कमरे को लखनऊ के नवाब फुंदनलाल शाह और कुंथनलाल शाह ने सन 1863 में बनवाया था।