उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
एक्सिस-माई इंडिया ने दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से बीजेपी को 45-55, ‘आप’ को 15-25 और कांग्रेस को 0-1 सीट मिलने का अनुमान लगाया। सीएनएक्स ने बीजेपी को 49-61, ‘आप’ को 10-19 और कांग्रेस को शून्य सीट मिलने का अनुमान लगाया है। वहीं, टुडेज़ चाणक्या ने बीजेपी को 51 और ‘आप’ को 19 सीट मिलने का अनुमान लगाया है।