![](https://uttarakhanddaily.news/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250207-0818022.png)
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
![](https://uttarakhanddaily.news/wp-content/uploads/2025/01/IMG_20250125_173202.jpg)
हिंदुस्तान के अनुसार, वाराणसी (यूपी) के एक इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान एमए का एक छात्र परीक्षा लेते हुए पकड़ा गया है। बकौल रिपोर्ट्स, वह बलिया के एक इंटर कॉलेज के टीचर राजीव शर्मा की जगह परीक्षा लेने पहुंचा था। कॉलेज प्रबंधन की तहरीर पर पुलिस ने छात्र सहित 3 लोगों को अरेस्ट किया है।