![](https://uttarakhanddaily.news/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250207-0827502.png)
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
![](https://uttarakhanddaily.news/wp-content/uploads/2025/01/IMG_20250125_173202.jpg)
दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले आप सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने दिल्ली में ‘ऑपरेशन लोटस’ शुरू कर दिया है। बकौल संजय सिंह, “बहुत सारे विधायकों ने हमें सूचना दी कि हमारे सात विधायकों के पास ₹15-₹15 करोड़ लेकर पार्टी छोड़ने, पार्टी तोड़ने और बीजेपी में शामिल होने का ऑफर आ चुका है।