![](https://uttarakhanddaily.news/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250207_135256_WhatsApp-1024x678.jpg)
उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
![](https://uttarakhanddaily.news/wp-content/uploads/2025/01/IMG_20250125_173202.jpg)
पुलिस कार्मिकों की फिटनेस व शस्त्राभ्यास सहित पुलिसिंग की बुनियादी जानकारी बढ़ाये जाने में सहायक सिद्ध होता है नियमित परेड अभ्यास।*
आज शुक्रवार को रतूड़ा स्थित रिजर्व पुलिस लाइन के मैदान में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया। निर्धारित समयावधि में एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया गया। तत्पश्चात हल्की दौड़ के साथ परेड की शुरुआत की गयी। स्वयं पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कार्मिकों के साथ दौड़ लगायी। तत्पश्चात सामूहिक मार्च पास्ट के उपरान्त परेड को अलग-अलग टुकड़ियों (टोलियों) में विभाजित कर कवायद (ड्रिल) करायी गयी। इस दौरान मार्च यानि चलने के विभिन्न तरीकों, तेज चाल, धीरे चाल, अभिवादन के तरीके इत्यादि का अभ्यास कराया गया। खाली हाथ एवं शस्त्र सहित ड्रिल अभ्यास कराया गया। उपस्थित कार्मिकों को नियमित उपयोग में प्रयोग में लाये जाने वाले शस्त्रों की हैंण्डलिंग, रख-रखाव की जानकारी व अभ्यास करवाया गया।
परेड अवसर पर उपस्थित एस.डी.आर.एफ. के स्तर से आपदा उपकरणों एवं उनके प्रयोग विधि, गांठों व एंकरिंग की विधि सहित वुड कटर मशीन का उपयोग तथा स्वयं की सुरक्षा के साथ आपदा प्रबन्धन कार्य किये जाने की जानकारी दी गयी।
परेड के उपरान्त पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन की सभी मदों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उपस्थित प्रतिसार निरीक्षक व अग्निशमन अधिकारी को पुलिस लाइन व अग्निशमन इकाई परिसर की नियमित रूप से श्रमदान के माध्यम से साफ-सफाई करने सहित अन्य दिवसों में नियमित शारीरिक गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिये गये। उपस्थित सभी थाना प्रभारियों को भी प्रतिदिवस अधीनस्थ पुलिस बल की फिटनेस बढ़ाये रखने के निर्देश दिये गये।
आज आयोजित हुई परेड के अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग विकास पुण्डीर, समस्त थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी सहित 95 पुलिस कार्मिक उपस्थित रहे।