![](https://uttarakhanddaily.news/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250207-1932092.png)
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
![](https://uttarakhanddaily.news/wp-content/uploads/2025/01/IMG_20250125_173202.jpg)
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बताया है कि 28 जनवरी 2025 तक सहारा ग्रुप की कोऑपरेटिव सोसायटीज़ के 11,61,077 जमाकर्ताओं को कुल ₹2,025.75 करोड़ वापस किए जा चुके हैं। CRCS-Sahara Refund पोर्टल के अनुसार, अब ₹5,00,000 तक के क्लेम स्वीकारे जा रहे हैं जबकि पहले लिमिट ₹50,000 थी। वहीं, ₹5,00,000+ के क्लेम के लिए तारीख की घोषणा बाद में होगी।