![](https://uttarakhanddaily.news/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250208-0815002.png)
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
![](https://uttarakhanddaily.news/wp-content/uploads/2025/01/IMG_20250125_173202.jpg)
लोकनीति-सीएसडीएस के एग्ज़िट पोल में दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की स्पष्ट जीत का अनुमान लगाया गया है। बीजेपी को 46% वोट शेयर मिलने की संभावना जताई गई जबकि ‘आप’ को 41% और कांग्रेस को 9% वोट मिलने का अनुमान है। गौरतलब है, दिल्ली विधानसभा में कुल 70 सीटें हैं और बहुमत के लिए 36 सीटों की जरूरत होती है।