पौड़ी। जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान चडीगावं पौड़ी गढ़वाल से द्विवर्षीय डी.एल.एड का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं ने अपना द्विवर्षीय प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है।
डीएलएड प्रशिक्षुओं ने शिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत से प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के द्वितीय चरण को जल्द शुरू करने की मांग की हैं। शिक्षा मंत्री ने पूर्व मैं भर्ती को तीन चरणों मैं कराने का आश्वासन भी दिया था।
वहीं वर्तमान समय मैं उत्तराखंड मैं करीब 3000 से अधिक प्राथमिक शिक्षकों के पद रिक्त होने के कारण, प्राथमिक शिक्षा प्रभावित तो हो ही रही है, नौनिहालों का भविष्य भी चौपट हो रहा है।
भर्ती की मांग करने वालों में राहुल सोनी, साक्षी बर्त्वाल, रोहित रावत, धीरेन्द्र रावत, अरविन्द, अंजलि बिष्ट, गौरव कुमार सहित अन्य डीएलएड प्रशिक्षित शामिल रहे।