उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
आमजनमानस की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग मनोज नेगी के नेतृत्व में कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा कस्बा रुद्रप्रयाग में सड़कों पर अतिक्रमण कर पैदल चलने वाले व्यक्तियों तथा यातायात व्यवस्था को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए व्यापारियों को उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत नोटिस देकर 02 दिवस के अन्तर्गत अतिक्रमण हटाये जाने की सख्त हिदायत दी। इस अभियान का उद्देश्य बाजार में अतिक्रमण का समाधान कर यातायात व्यवस्था को बेहतर करना है। सम्बन्धित व्यक्तियों को हिदायत दी है गयी कि वे अपने सामान को सड़कों पर लगी सफेद पट्टी के अन्दर ही लगाएं और निर्धारित स्थानों पर ही अपनी दुकानों का संचालन करें। जिससे आमजनमानस को कोई परेशानी ना हो।
पुलिस के इस प्रयास का उद्देश्य केवल यातायात व्यवस्था को सुचारु रखना ही नहीं, बल्कि स्थानीय व्यापारियों और ग्राहकों के लिए एक सुरक्षित और सुखद वातावरण प्रदान करना भी है। इस कार्य हेतु स्थानीय व्यापार मंडल का भी सहयोग लिया गया है।