![](https://uttarakhanddaily.news/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250209-0842562.png)
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
![](https://uttarakhanddaily.news/wp-content/uploads/2025/01/IMG_20250125_173202.jpg)
दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज करने वाली बीजेपी का वोट शेयर 2020 के 38.51% से बढ़कर 2025 में 45.56% हो गया है। ‘आप’ का वोट शेयर 2020 के दिल्ली चुनावों में 53.57% से घटकर 43.57% रह गया है। बीजेपी ने दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 48 पर जीत दर्ज की जबकि आप को 22 सीटें मिलीं।