![](https://uttarakhanddaily.news/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250209-1518192.png)
उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
![](https://uttarakhanddaily.news/wp-content/uploads/2025/01/IMG_20250125_173202.jpg)
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में चल रहे महाकुंभ में 9 फरवरी (रविवार) को सुबह 10 बजे तक 42.76 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। महाकुंभ स्नान का आज 28वां दिन है और संगम में स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। वहीं, 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा पर और अधिक श्रद्धालुओं के महाकुंभ में आने की उम्मीद है।