![](https://uttarakhanddaily.news/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250210-0812392.png)
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
![](https://uttarakhanddaily.news/wp-content/uploads/2025/01/IMG_20250125_173202.jpg)
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार के बेतिया में रविवार को रेलवे से जुड़ी कई बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि रेलवे में जल्द ही 95,000 नई भर्तियां की जाएंगी और ये नई नौकरियां हाल ही में आयोजित 1.5 लाख रेलवे भर्तियों के अतिरिक्त होंगी। इसके अलावा उन्होंने देशभर में 450 नई ट्रेनों के संचालन की भी घोषणा की।