उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
हेल्थलाइन मैगज़ीन ने अध्ययनों के हवाले से बताया है कि अगर कोई व्यक्ति 1-महीने के लिए शराब पीना छोड़ता है तो डैमेज लिवर पहले से बेहतर होना शुरू हो जाएगा। अन्य प्रभावों में ‘गहरी नींद में मदद मिलना’, ‘वज़न कम होने में मदद मिलना’, ‘कैंसर व हृदय संबंधी रोगों का खतरा कम होना’ और ‘ब्रेन पावर बूस्ट होना’ शामिल हैं।
