![](https://uttarakhanddaily.news/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250210-0826582.png)
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
![](https://uttarakhanddaily.news/wp-content/uploads/2025/01/IMG_20250125_173202.jpg)
दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बावजूद ‘आप’ राष्ट्रीय पार्टी बनी रहेगी। दरअसल, ‘आप’ को दिल्ली में लगभग 43% वोट मिले जो दर्जा बनाए रखने के लिए ज़रूरी 6% से अधिक है। वहीं, लोकसभा चुनाव-2024 में ‘आप’ ने तीन सीटें जीती थीं और पंजाब, गोवा और गुजरात में ‘आप’ का प्रदर्शन उसे राष्ट्रीय पार्टी बनाए रखने के लिए पर्याप्त है।